India's PV Sindhu suffered a loss to world number one Tai Tzu Ying in the Tokyo Olympics badminton semi-finals on Saturday. Everyone is very disappointed with this defeat of Sindhu because before the Olympics, Sindhu was considered a strong contender for the gold medal. Now encouraging her, industrialist Harsh Goenka, while encouraging PV Sindhu, has said a heart-touching thing for her on Twitter. Harsh has expressed hope of bronze medal from him. Let us tell you that in today's match, she has to play with Chinese shuttler Bingjao for the bronze medal today.
शनिवार को हुए टोक्यो ओलंपिक्स के बैडमिंटन सेमी-फाइनल्स में भारत की पीवी सिंधु को विश्व की नंबर एक शटलर ताई ज़ू यिंग से हार का सामान करना पढ़ा है। सिंधु की इस हार से आज सभी काफी निराश है क्युकी ओलिंपिक से पहले सिंधु गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। अब उनका हौसला बढ़ाते हुए उद्योगपति हर्ष गोयनका ने पीवी सिंधु का हौसला बढ़ाते हुए उनके लिए ट्विटर पर दिल छू लेने वाली बात कही है। हर्ष ने उनसे ब्रॉन्ज़ मेडल की उम्मीद जताई है। बता दे की सिंधु को आज होने वाले मुकाबले में उन्हें आज ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए चाइनीस शटलर ही बिंगजाओ के साथ खेलना है।
#PVSindhu #TokyoOlympics #TokyoOlympics